There is a lockdown in the country till 14 March due to Corona epidemic. At the same time, all the services of the railway are closed from 24 March to 14 April. For the first time after lockdown, train services were completely stopped. In such a situation, the question in everyone's mind is, will the trains run after the lockdown opens? First of all, make it clear that the Railways have not taken any decision in this matter yet. But it has been mentioned in some media reports that if the situation is correct and services are started.
कोरोना महामारी की वजह से देश में 14 मार्च तक लॉकडाउन है. वहीं 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक रेलवे की सभी सेवाएं बंद हैं. लॉकडाउन के बाद पहली बार ट्रेन की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गईं. ऐसे में सबके जेहन में सवाल है कि क्या लॉकडाउन खुलने के बाद ट्रेनें चलेंगी? तो सबसे पहले साफ कर दें कि इस मामले में रेलवे ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर स्थिति ठीक होती है और सेवाएं शुरू की जाती हैं. .
#Lockdown #IndianRailways #Train